Welcome to faizBlog-Hindi News



Input Device in Hindi


Input Device in Hindi

Input Device क्या होता है – What is Input Device

ऐसी Devices जिनके द्वारा computer में Data या निर्देश (Instruction) भेजा जाता है, Input Device कहलाती हैं ।

कोई भी Peripheral Device जो कंप्यूटर को डेटा और कंट्रोल सिंगल प्रदान करते है उन्हें Input Device कहा जाता है

कुछ महत्वपूर्ण Input Devices के नाम इस प्रकार है:-

  1. Keyboard
  2. Mouse
  3. Joy Stick
  4. Trackball
  5. Touch Screen
  6. Light Pen
  7. Graphic tablet
  8. Scanner
  9. Biometric Scanner
  10. OMR Reader
  11. OCR Reader
  12. Microphone
  13. Digital Camera
की-बोर्ड (Keyboard):

की-बोर्ड कंप्यूटर का एक पेरिफेरल है जो आंशिक रूप से टाइपराइटर के की-बोर्ड की भांति होता हैं| की-बोर्ड को टेक्स्ट तथा कैरेक्टर इनपुट करने के लिये डिजाइन किया गया हैं| भौतिक रूप से, कंप्यूटर का की-बोर्ड आयताकार होता हैं| इसमें लगभग 108 Keys होती हैं| की-बोर्ड में कई प्रकार की कुंजियाँ (Keys) होती है जैसे- अक्षर (Alphabet), नंबर (Number), चिन्ह (Symbol), फंक्शन की (Function Key), एर्रो की (Arrow Key) व कुछ विशेष प्रकार की Keys भी होती हैं|

keyboard input device, faizkhan.in, faiz khan blog

की-बोर्ड की संरचना के आधार पर इसकी कुंजियो को छ: भागो में बाँट सकते है-

  1. Alpha numeric keys: इस keys के अंतर्गत सभी alphabet keys or numbers keys आते हैं जैसे A to Z, a to z , 0 – 9.
  2. Numeric keys: इस keys के अंतर्गत right side वाले number keys आते हैं और उसके साथ साथ Enter keys भी मौजूद होता है जैसे 0 – 9 (Enter). इस keys को lock या unlock करने के लिए Num Lock का button available रहता है|
  3. Function Keys: इस keys के अंतर्गत F1 से F12 तक के keys आते हैं और सभी keys का इस्तेमाल अलग अलग purpose के लिए यानि की अलग अलग काम के लिए किया जाता है| जैसे F1 का काम help box open करने के लिए होता है|
  4. Special purpose keys: यह keys multimedia keyboard में सबसे ऊपर में available होते हैं| Multimedia keyboard वैसे keyboard को कहा जाता है जिसमें volume को increase / decrease करने के लिए अलग से बटन दिया हुआ हो| इस keys का उपयोग special work के लिए होता है जैसे volume button.
  5. Cursor Movement keys/ arrow keys: इसमे चार arrow keys available होते हैं जैसे की Up, Down, Left, Right. इन सभी keys का काम cursor को move कराने का के लिए होता है|
  6. Modifier Keys: इस keys के अंतर्गत Shift, Ctrl, Alt, Capslock इत्यादि keys आते हैं|

Note:

Caps Lock aur Num Lock को Toggle Keys भी कहते है क्योकि जेबी ये दबाये जाते हियन तो इनकी अवस्था (State) प्ररिवर्तित होती है ।

माउस (Mouse):

माउस एक प्रकार की Pointing device है। इसका प्रयोग cursor या Pointer को एक स्थान–से-दूसरे स्थान पीआर ले जाने के लिए करते हैं । इसके अतिरिक्त माउस का प्रयोग कम्प्यूटर मे ग्राफिक्स (Graphics) की सहायता से कम्प्यूटर को निर्देश देने के लिए करते हैं।

माउस का आविष्कार वर्ष 1963 में स्टैण्डफोर्ड रिसर्च सेंटर मे डगलस-सी एंगलबर्ट (Douglas Carl Engelbart) ने किया था।

इसमें तीन बटन होती है, एक बटन (Right Button) कहते है, दोनों बटनों के बीच में एक स्क्रॉल व्हील (Scroll wheel) होता है, जिसका प्रयोग किसी फ़ाइल में à¤ªà¥‡à¤œ को ऊपर या नीचे करने के लिए करते हैं ।

mouse input device, faiz khan blogOptical Mouse)

  • तार रहित माउस ( Cordless Mouse)
  • Function of Mouse (माउस के कार्य):

    1. क्लिकिंग या लेफ्ट क्लिकिंग (Clicking or Left Clicking):

    यह स्क्रीन पर किसे एक ऑब्जेक्ट को चुनता या selcect करता हैं।  à¤¤à¤¥à¤¾ ok या enter की तरह कार्य करता हैं ।

    2. दायाँ क्लिकिंग ( Right Clicking):

    यह स्क्रीन पर आदेशों की एक सूची दिखाता हैं, दायें क्लिक का प्रयोग किसी चुने होए ऑब्जेक्ट के गुण (features) को Access करने के लिए करते हैं।

    3. डबल क्लिकिंग ( Double Clicking):

    इसका प्रयोग किसी option या फ़ाइल पर double click करके option / File  open करने के लिए करते हैं।

    4. ड्रैगिंग  (Dragging):

    इसका प्रयोग किसी Object को screen पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर move (घिसकना) करने के लिए करते हैं।

    5. स्क्रोलिंग ( Scrolling):

    इसका प्रयोग किसी फ़ाइल में à¤ªà¥‡à¤œ को ऊपर या नीचे करने के लिए करते हैं ।


     à¤“.सी.आर. (OCR):

    ऑप्टिकल कैरेक्टर रेकोग्निशन (Optical Character Recognition) अथवा ओ.सी.आर.(OCR) एक ऐसी तकनीक है | जिसका प्रयोग किसी विशेष प्रकार के चिन्ह, अक्षर, या नंबर को पढ़ने के लिये किया जाता है इन कैरेक्टर को प्रकाश स्त्रोत के द्वारा पढ़ा जा सकता हैं| ओ.सी.आर (OCR) उपकरण टाइपराइटर से छपे हुए कैरेक्टर्स, कैश रजिस्टर के कैरक्टर और क्रेडिट कार्ड के कैरेक्टर को पढ़ लेता हैं| ओ.सी.आर (OCR) के फॉण्ट कंप्यूटर में संग्रहित रहते है | जिन्हें ओ.सी.आर. (OCR) स्टैंडर्ड कहते हैं|

    optical character reader, faiz khan blog

    OCR का प्रयोग कई program जैसे टेलीफोन, एलेक्ट्रिसिटी बिल, बीमा प्रीमियम आदि को पढ़ने के लिया किया जाता हैं, OCR की अक्षरो को पढ़ने की गति 1500 से 3000  à¤•à¥ˆà¤°à¥‡à¤•à¥à¤Ÿà¤° प्रति सेकंड होती हैं।


    ओ.एम.आर. (OMR):

    ओ.एम.आर. (OMR) या ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical Mark Reader) एक ऐसा डिवाइस है जो किसी कागज पर पेन्सिल या पेन के चिन्ह की उपस्थिति और अनुपस्थिति को जांचता है इसमें चिन्हित कागज पर प्रकाश डाला जाता है और परावर्तित प्रकाश को जांचा जाता है| जहाँ चिन्ह उपस्थित होगा कागज के उस भाग से परावर्तित प्रकाश की तीव्रता कम होगी | ओ.एम.आर. (OMR) किसी परीक्षा की उत्तरपुस्तिका को जाँचने के लिये प्रयोग की जाती है| इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र में वैकल्पिक प्रश्न होते हैं |

    Optical mark reader faizkhan blog

    मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकोग्निशन (MICR):

    मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकोग्निशन (Magnetic Ink Character Recognition) व्यापक रूप से बैंकिंग में प्रयोग होता है, जहाँ लोगो को चेकों की बड़ी संख्या के साथ काम करना होता हैं| इसे संक्षेप में एम.आई.सी.आर.(MICR) कहाँ जाता हैं| एम.आई.सी.आर (MICR) का प्रयोग चुम्बकीय स्याही (Megnatic Ink) से छपे कैरेक्टर को पढ़ने के लिये किया जाता हैं| यह मशीन तेज व स्वचलित होतीहैं साथ ही इसमें गलतियां होने के अवसर बिल्कुल न के बराबर होते हैं|

    magnetick ink chracter reader,micr, faizkhan blog

    स्कैनर (Scanner):

    स्केनर (Scanner) एक Input Device है , स्कैनर का प्रयोग पेपर पर लिखे हुए डेटा या छापे होए चित्र (Image) को डिजिटल रूप मे परिवर्तित करने के लिए करते है । यह एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस (Optical Input Device) है जो इमेज को एलेक्ट्रोनिक रूप से बदलने के लिए प्रकाश को इनपुट की तरह प्रयोग करता है।

    scanner device, faiz khan blog

    और फिर चित्र को डिजिटल रूप में बदलने के बाद computer में भेजता हैं। स्कैनर का प्रयोग किसी document को उसके वास्तविक रूप में स्टोर करने के लिए किया जाता हैं,

     


    Key Point-

    1. Father of Mouse Douglas Carl Engelbart.
    2. Father of Keyboard Christopher Latham Sholes.
    3. Keyboard में 104 Keys होती हैं।
    4. Keybard का Layout generally QWERTY, DVORAK व AZERTY होता है।

    Leave a Reply...

    Leave a Reply